Ballia News : योगेन्द्र का शव देख बिलख पड़ा हर दिल

Ballia News : योगेन्द्र का शव देख बिलख पड़ा हर दिल

मझौवां, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा गंगा घाट पर सोमवार को मुण्डन संस्कार के दौरान नहाते समय डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद नदी में उतराया मिला। पुलिस ने पंचनामा के बाद  परिजनों की मांग पर शव सौंप दिया।

बता दें कि सोमवार को रेवती थाना क्षेत्र के लमही गांव निवासी देवनाथ यादव के घर से हुकुम छपरा गंगा घाट पर मुण्डन संस्कार आया था, जिसमें शामिल होने के लिए लमही गांव निवासी योगेन्द्र यादव (18) पुत्र देवनाथ यादव गंगा नदी में स्नान समय गहरे पानी में समा गया। मल्लाहों ने पुलिस के कहने पर युवक की तलाश किया, लेकिन निराश होकर लौटना पड़ा। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे योगेन्द्र का शव घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर हुकुम छपरा गंगा घाट के पास उतराया मिला। थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि परिजनों की मांग पर शव को पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

हरेराम यादव

यह भी पढ़े Video Viral : पेट्रोल पंप कर्मचारी पर महिला ने तानी रिवॉल्वर, बोली - इतनी गोली मारूंगी...

Tags:

Post Comments

Comments