बलिया : तहसील गेट पर दर्दनाक हादसा, युवक की मौत




Ballia News : बांसडीह तहसील गेट के पास ट्रैक्टर की टक्कर से रेवती थाना क्षेत्र के भोजछपरा गांव निवासी 22 वर्षीय फूलचन कुमार प्रसाद की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। वह अपने मित्र राजकुमार के साथ मोटरसाइकिल से बाँसडीह तहसील मुख्यालय जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि फूलचन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी राजकुमार ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए फूलचन को बाँसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने जुटी है। वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments