बलिया में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारिता के शलाका पुरुष डॉ. के. विक्रम राव को दी श्रद्धांजलि




बलिया : देश के जाने-माने पत्रकार तथा इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे डॉ. के. विक्रम राव का पिछले दिनों निधन हो गया। उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से रविवार को बापू भवन टाउन हाल के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर नमन किया।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अखिलेश सिनहा ने कहा कि डॉ. राव दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। कहा कि वह सिद्धांतनिष्ठ विचारों तथा निर्भिक लेखनी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया था। कहा कि वह ट्रेड यूनियन से भी जुड़े थे तथा देश में इमरजेंसी लागू होने पर उन्हें जेल भी काटना पड़ा था। सुधीर ओझा ने कहा कि डॉ. राव का अंग्रेजी व हिंदी पर बराबर की पकड़ थी। ओंकार सिंह, राजेश ओझा, करुणासिंधू सिंह, मुकेश मिश्र, गिरीश तिवारी, प्रदीप शुक्ल, अजय राय, राजू दूबे, नीरज राय आदि थे।


Comments