बलिया : 6 हमलावरों के खिलाफ तहरीर, जांच में जुटी पुलिस




Ballia News : बैरिया थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव में मारपीट की घटना के मामले में घायल संजीव कुमार चौबे उर्फ सोनू चौबे ने छह लोगों के खिलाफ बैरिया थाने में नामजद तहरीर दी है। इस संबंध में शुक्रवार को बैरिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बता दे कि तहरीर में संजीव चौबे ने बताया कि गांव के पंकज शाह के यहां शतइसा कार्यक्रम में शामिल होने गया था। उसी दौरान छह लोगों ने लाठी, डंडा, भुजाली, फरसा, रॉड और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया और मौके पर ही गिरकर छटपटाने लगा। आसपास के लोगों ने उसे आनन-फानन में सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को प्राथमिक उपचार के बाद बलिया होते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments