UP में हादसों का गुरुवार : अलग-अलग दुर्घटनाओं में 17 की मौत




UP News : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को हुए सड़क हादसों ने कोहराम मचा दिया। अलग-अलग घटनाओं में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ में हुए दो भीषण हादसों में जहां 6 लोगों की मौत हो गयी, वहीं बलरामपुर 5 और हरदोई में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला हादसा लखनऊ के किसान पथ (आउटर रिंग रोड) पर मोहनलालगंज के पास सुबह करीब 5 बजे हुआ, जहां एक स्लीपर बस में आग लग गई। यह बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण बस करीब एक किलोमीटर तक जलती हुई दौड़ती रही। इस हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कई यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
वहीं, दूसरा हादसा लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव मोड़ के पास हुआ, जहां मौरंग लदे डंपर और कंटेनर की जोरदार टक्कर हुई। डंपर रोड क्रॉस कर रहा था, तभी पीछे से आए कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर के केबिन में आग लग गई और ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया। हेल्पर अंकित को पुलिस ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया।
तीसरा हादसा बलरामपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के पास NH 730 पर एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 5 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। यह बारात गोंडा जिले के धानेपुर क्षेत्र से श्रावस्ती के इकौना गई थी. सभी मृतक धानेपुर के निवासी थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चौथा हादसा हरदोई के थाना कासिमपुर क्षेत्र की हैं, जहां एक ई-रिक्शा और डंपर की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।


Comments