Ballia News : घाघरा में नहाते समय डूबने लगे चार दोस्त, एक की मौत




Ballia News : रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा नदी के दत्तहा घाट पर रविवार को स्नान करते समय डूबने से 22 वर्षीय संदीप यादव की मौत हो गई। घटना से मृतक के गांव नूरपुर रेखहा में शोक की लहर दौड़ गई। संदीप अपने पड़ोसी दोस्तों राहुल, सुनील और सुगंध कुमार के साथ करीब 3 किलोमीटर दूर सरयू नदी के तट पर स्नान करने गया था। स्नान के दौरान सभी चारों युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उसी समय वहां मौजूद दत्तहा निवासी अनिल और मुन्ना ने साहस दिखाते हुए रस्सी की मदद से तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन संदीप को नहीं बचाया जा सका।
दोस्तों ने घटना की सूचना फोन से परिजनों को दी। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी तट पर जुट गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने नदी में उतरकर युवक की तलाश शुरू की और करीब एक घंटे बाद संदीप का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना पाकर एसआई ऋषिकेश गुप्ता मृतक के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। संदीप की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। पिता रामकुमार, मां विमली देवी और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments