CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा
On




Ballia News : CBSE 10वीं की जिला टॉपर सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की छात्रा अनन्या तिवारी बैरिया तहसील क्षेत्र के तालिबपुर निवासी जितेन्द्र कुमार तिवारी की छोटी पुत्री है। अनन्या का टारगेट प्रशासनिक सेवा का है, ताकि देश और समाज के लिए कुछ विशेष कर सकें।
98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद बलिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर अनन्या ने न सिर्फ विद्यालय, बल्कि घर-परिवार को भी गौरवान्वित किया है। कंपोजिट विद्यालय करन छपरा में अध्यापक जितेन्द्र तिवारी की पुत्री अनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय कड़े परिश्रम, माता-पिता तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन व अनुशासन को दिया है। बातचीत में अनन्या ने बताया कि वह परीक्षा के परिणाम से बहुत खुश हैं। शुरुआत से ही उन्हें उम्मीद थी कि बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे, लेकिन बलिया टॉपर बनना उनके लिए एक अलग ही खुशी की बात है।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
16 May 2025 11:15:50
Ballia News : CBSE 10वीं की जिला टॉपर सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की छात्रा अनन्या तिवारी बैरिया तहसील क्षेत्र के...
Comments