बलिया में हुई हर्ष फायरिंग का आरोपी सफाईकर्मी सस्पेंड




Mau News : भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवा रत्ती पट्टी के मौजा नेवादा (फरहा लौकी) में 10 दिन पहले आई बरात में हर्ष फायरिंग में आरोपी सफाईकर्मी को जिला पंचायत राज अधिकारी मऊ ने निलंबित कर है।
मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के पिपरौता निवासी लालधर प्रसाद के बेटे की बरात चार मई को भीमपुरा थाना क्षेत्र के नेवादा (फरहा लौकी) निवासी विशेश्वर राम के घर आई थी। उसी दौरान सफाईकर्मी शिव शंकर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया था। इसमें गांव के लक्ष्मण कुमार (25) व आरोपी के पुत्र शिवम को गोली लग गई थी।
मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने असलहा बरामद कर आरोपी शिवशंकर को जेल भेज दिया। इस वारदात का संज्ञान मऊ जिलाधिकारी ने लिया। पता चला कि आरोपी शिवशंकर राम कोपागंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बाबूपुर में बतौर सफाईकर्मी के पद पर तैनात है। जांच में आरापी सही पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी अजीत सिंह ने सफाईकर्मी शिवशंकर को निलंबित कर दिया।


Comments