परिवहन मंत्री की पहल लाई रंग : बलिया में रामलीला मैदान समेत कई दर्शनीय स्थल होंगे विकसित, जारी हुआ बजट

परिवहन मंत्री की पहल लाई रंग : बलिया में रामलीला मैदान समेत कई दर्शनीय स्थल होंगे विकसित, जारी हुआ बजट

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर लखनेश्वर डीह, चित्रगुप्त मंदिर, उदासीन मठ आदि के विकास को जारी हुआ बजट

बलिया : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर नगर विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण तीन व रसड़ा के एक दर्शनीय स्थलों के विकास व सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने स्वीकृति देते हुए बजट भी जारी कर दिया है। विभाग से सभी के कार्यों से संबंधित टेंडर भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।

योजना के तहत 1.51 करोड़ रुपए की लागत से नगर से सटे बसंतपुर स्थित प्राचीन उदासीन मठ का सुंदरीकरण व विकास कार्य होना है। इसी तरह नगर के भृगु आश्रम स्थित चित्रगुप्त मंदिर में 37.69 लाख, कोयलावीर बाबा स्थल का 32.15 लाख तथा रसड़ा के लखनेश्वर डीह मंदिर का 57.63 लाख रुपए की लागत से सुंदरीकरण व विकास कार्य कराए जाएंगे।

यह भी पढ़े Ballia में 'माता' बनीं कुमाता, मची चीख-पुकार

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री पर्यटन विकास एवं सहभागिता योजना के अंतर्गत 34. 23 लाख रुपए की लागत से नगर के रामलीला मैदान के सुंदरीकरण का कार्य होना है। कहा कि रामलीला मैदान के सुंदरीकरण के लिए पिछले वर्ष घोषणा किया था जो जल्द पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़े 17 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल

इस मैदान में प्रति वर्ष दशहरा में मेले का आयोजन होने के साथ ही रामलीला भी होता है। ऐसे में जनमानस की भावनाओं का ख्याल रखते हुए इसका सुंदरीकरण व्यवस्थित रूप से कराया जाएगा। इसमें जरुरत पड़ी तो और भी धन आवंटित कराया जाएगा। कहा कि सभी कार्यों का टेंडर प्रकाशित हो गया और इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।

Tags:

Post Comments

Comments