बलिया की मेधावी छात्रा संध्या की उड़ान को मिला सम्मान




Ballia News : हाई स्कूल की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर घर-परिवार के साथ ही स्कूल का नाम रोशन करने वाली छात्रा घोड़हरा निवासी संध्या यादव पुत्री राजकुमार यादव को सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी व मदद संस्थान के सचिव रणजीत सिंह ने रविवार को उनके घर पहुंच कर सम्मानित किया। जिले में 8वां स्थान हासिल करने वाली संध्या की उड़ान को सम्मानित करते हुए सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी व मदद संस्थान के सचिव रणजीत सिंह ने उसका हौसला अफजाई किया।
संध्या ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि उन्होंने नियमित अध्ययन, आत्म अनुशासन और शिक्षकों व परिवार के मार्गदर्शन को अपना मूल मंत्र बनाया। सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि जब कोई बच्चा जनपद में स्थान प्राप्त करता है, तो वह पूरे क्षेत्र, गांव और समाज के लिए गर्व की बात होती है। ऐसे होनहार छात्रों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि अन्य बच्चे प्रेरित होकर मेहनत करें। श्री विद्यार्थी ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति, कुछ करने की ललक और जुनून हो तो किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती, राम लखन यादव, रामेश्वर पटेल, सुनील ओझा, चिरंतन गुप्ता, धीरज यादव, राजकुमार यादव इत्यादि रहे।


Comments