बलिया : शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और वार्षिकोत्सव में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कही बड़ी बात

बलिया : शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और वार्षिकोत्सव में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कही बड़ी बात

Ballia News : कंपोजिट विद्यालय बरौली नगरा के प्रांगण में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी तथा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में योग्यतम अध्यापक कार्य कर रहे हैं। उनके जिम्मे समाज के अति आवश्यकता वाले बच्चे जिनको पढ़ाने के लिए कोई तैयार नहीं होता है, उनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है।

दो

आज के परिवेश में जब लगभग सभी परिषदीय विद्यालय 19 पैरामीटर के संतृप्तिकरण को प्राप्त कर लिए हैं तो बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपने सर्वोत्तम प्रस्तुतीकरण के लिए पूर्ण मनोयोग से प्रयास कर रहे हैं। परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत हमारे बच्चे किसी भी प्राइवेट विद्यालय के बच्चों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने भविष्य निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़े CBSE RESULT 2025 : 12वीं में चमकें शिखर फाउंडेशन स्कूल छात्र, प्रबंधक ने कुछ यूं बढ़ाया उत्साह

तीन

यह भी पढ़े 16 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत सुंदर है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय में बच्चों को संस्कार की शिक्षा प्रदान की जाती है तथा उन्हें एक कुशल नागरिक बनाने की दिशा में प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है। सरकार की सभी योजनाओं को इन्हीं शिक्षकों द्वारा बच्चों तथा उनके  अभिभावकों तक पहुंचाई जाती है।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय के समस्त पुरुष तथा महिला शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों को अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक गिरिजेश उपाध्याय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

चार

 

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक इंदु उपाध्याय तथा अजय कुमार, सविता देवी, जियाउल इस्लाम, प्रवीण कुमार राय, चंदा चौहान, लीला ,रमेश चंद्र गुप्ता, संध्या यादव, मंजू यादव ,मूलचंद ,माया वर्मा, मीना देवी तथा अमित कुमार द्वारा की गई तैयारी एवं बच्चों के प्रस्तुतिकारण को सभी अतिथियों द्वारा तथा उपस्थित अभिभावकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह तथा मंत्री राजीव नयन पांडे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम में राधेश्याम पांडे, कमलेश कुमार सिंह ,मीरा सिंह, नारायण जी यादव, गिरीश चंद्र मिश्र, सतीश सिंह, अजीजुर रहमान , सुकदेव पांडे, अजय कुमार सिंह ,विनय राय, प्रमोद चंद तिवारी, शशिकांत तथा अनूप कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी संजीव सिंह द्वारा विश्वास दिलाया गया कि वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चे हीरा की तरह हैं तथा यह संदेश अब जन समुदाय में मजबूती के साथ पहुंच चुका है।

पंच

कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शशि भूषण मिश्र, संजय कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार यादव तथा रामरतन सिंह यादव द्वारा गुणवत्ता शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए गए तथा  विद्यालय को निपुण बनाए जाने की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह तथा मंत्री धीरज राय की गरिमामई में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सहायक अध्यापक रमिता यादव द्वारा बखूबी तरीके से किया गया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा
Ballia News : CBSE 10वीं की जिला टॉपर सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की छात्रा अनन्या तिवारी बैरिया तहसील क्षेत्र के...
गर्लफ्रेंड का न्यूड VIDEO वायरल कर प्रेमी ने किया सुसाइड  
CBSE Result 2025 : बलिया में शिक्षक पुत्र तन्मय बना स्कूल टॉपर, खूब मिल रही बधाईयां
बलिया : शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और वार्षिकोत्सव में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कही बड़ी बात
बलिया : 10वीं में 92.06 प्रतिशत अंक अर्जित कर अर्पिता ने बढ़ाया मान
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने तीन IAS और 51 PCS अधिकारियों का क‍िया तबादला 
16 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल