Ballia News : बारात में डांसर के डांस को लेकर बवाल, पांच घायल

Ballia News : बारात में डांसर के डांस को लेकर बवाल, पांच घायल

Ballia News : सहतवार रजौली गांव में पंडित तुरहा की बेटी की शादी के दौरान डांसरों के साथ नाचने को लेकर रविवार तड़के विवाद हो गया। बारात में कुछ युवकों ने डांसरों के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। लड़की पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया तो दबंग युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में 23 वर्षीय चंदन तुरहा, 22 वर्षीय गणेश तुरहा, 28 वर्षीय लाल जी तुरहा, 12 वर्षीय मनन तुरहा व 21 वर्षीय दिलीप तुरहा गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों ने चंदन की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी।

बताया गया कि फेफना थाना क्षेत्र के थमनपुरा निवासी स्वर्गीय फागु तुरहा के बेटे की बारात थी। द्वार पूजा और जयमाला की रस्में पूरी होने के बाद शादी कराने के लिए बरात जाने लगी थी, तभी कुछ गांव के युवक गानों की फरमाइश कर डांसरों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। घायलों को सहतवार के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर सहतवार पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia में 'माता' बनीं कुमाता, मची चीख-पुकार

Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments