Ballia News : सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता और पुत्र के भावुक शब्द सुन रो पड़ा हर दिल

Ballia News : सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता और पुत्र के भावुक शब्द सुन रो पड़ा हर दिल

Ballia News : सिकंदरपुर के भाटी गांव में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में वाहन मिस्त्री दिलीप राम (45) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे की जानकारी होते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों का करुण क्रंदन और चीत्कार से अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों की आंखों का कोर भींग गया था।

भाटी गांव के उचवार निवासी दिलीप राम अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। वह वाहन मिस्त्री का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे  थे। दिलीप राम को शुक्रवार की शाम राहगीरों ने घायलावस्था में देखा। उन्होंने 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां ने मृत घोषित कर दिया। दिलीप राम के बेटे आदित्य कुमार ने बताया कि उनके पिता गाड़ी बनाने का काम करते थे और शुक्रवार को सिकंदरपुर काम से आए थे। शाम को सूचना मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। परिवार अस्पताल पहुंचा, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

दिलीप राम की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई। पत्नी शिमला देवी, पुत्र आदित्य, प्रिंस और बेटी खुशी का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ा बेटा आदित्य अपने पिता के शव से लिपटकर जोर-जोर से चिल्ला रहा था 'पापा, मुझे भी अपने साथ ले चलो।' यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो उठा। वहीं, वृद्ध पिता धनजी राम की बार-बार यही कहते रहे 'विधाता! तूने यह क्या कर दिया, मुझे पहले क्यों नहीं बुला लिया।'

यह भी पढ़े बलिया : DCM के तांडव में घायल एक और युवक ने तोड़ा दम

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia News : NEET परीक्षा में चमकीं पूर्व ब्लाक प्रमुख की बेटी समीक्षा

Tags:

Post Comments

Comments