Ballia News : डम्पर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी रेफर, नन्हीं परी सेफ




बैरिया, बलिया : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) निर्माण के लिए मिट्टी लादकर मांझी से बैरिया की तरफ आ रहे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं, मां की गोद में बैठी दूधमुंही बच्ची बाल बाल बच गयी।
बता दे कि शनिवार की सुबह मिट्टी लादकर ग्रीन फील्ड के लिए डंपर मांझी से सोनबरसा की तरफ आ रहा था। करण छपरा गांव के सामने बैरिया के तरफ से अपने गांव जा रहे छपरा के रिवीलगंज निवासी बाइक सवार राजेश शर्मा (35), उनकी पत्नी उर्मिला शर्मा (30) तथा दूधमुंही बच्ची अनामिका को डंपर ने धक्का मार दिया। इससे पति-पत्नी घायल हो गए। वहीं, बच्ची छिटक कर सड़क किनारे बालू पर जा गिरी, जिससे उसे चोट नहीं आई। गंभीरावस्था में पति पत्नी को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक सदर अस्पताल के लिए रेफर कर रहे थे, किंतु अस्पताल पहुंचे परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें अपने साथ छपरा ले गए।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments