बलिया : डम्पर से बचने के चक्कर में असंतुलित हुई कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल




बैरिया, बलिया : ओवर लोड तेज डंपर के संचालन से रोज घटनाएं हो रही है। बुधवार की सुबह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (Greenfield Expressway) के लिए मिट्टी लेकर मांझी घाट के तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंपर से बचने के क्रम में सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार असंतुलित होकर खडु में गिर गयी। हादसे में कार सवार दंपति सहित चार जख्मी हो गये। सभी घायलों को आस-पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया।
घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर करण छपरा गांव के सामने बुधवार सुबह की है। मांझी घाट के तरफ से ओवरलोड मिट्टी भरकर तेज रफ्तार डम्पर बैरिया के तरफ आ रही थी। वही सामने से स्विफ्ट डिजायर कार जा रही थी। इसमें गाजीपुर जनपद के रौजा निवासी रंजीत दुबे (35) उनकी पत्नी सुनीता देवी (25), पुत्र प्रिंस (8 वर्ष) तथा पुत्री सोनिया (6 वर्ष) सवार होकर अपने रिश्तेदारी में छपरा जा रहे थे। करण छपरा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दुर्घटना हो गई।
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। वहीं लोगों के सहयोग से कार को खडु से बाहर निकाल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है, किंतु ना तो कहीं डायवर्सन का बोर्ड लगा है, नहीं कहीं गति अवरोधक है। इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऊपर से ओवरलोड डंपर का परिचालन लोगों के लिए कोढ में खाज बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित किया है।
शिवदयाल पांडेय मनन


Comments