अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत थावे जंक्शन पर चल रहे कार्यो का डीआरएम ने किया निरीक्षण




वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को थावे जं स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का निरीक्षण किया। थावे जं स्टेशन के निरीक्षण के दैरान उन्होंने स्टेशन पैनल, रिले रूम,आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग,चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और सभी कार्य संरक्षा नियमों के अनुरूप करने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किये गए विकास कार्यो का निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी और संबंधित को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने थावे रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के निमित्त वीआईपी रूम, महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण, यात्री छाजन एवं स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर लगी पी पी शेल्टर व आर सी सी बेंचेस,वाटर बूथ, डस्ट बीन, पंखे एवं विद्युत प्रकाश समेत स्टेशन सुन्दरीकरण के कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिया।
उन्होंने यात्रियों की संख्या के अनुरूप यात्री शेड बढ़ाने और अतिरिक्त बेंचेस लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन भवन एवं स्टेशन परिसर में साफ-सफाई रखने एवं कूड़ा-कचरा प्रबंधन का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पार्किग स्थल का निरीक्षण किया और पार्किंग शुल्क की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्लेट फॉर्म नम्बर एक पर बने शैचालय पर बड़ा नेम बोर्ड लगाने,जी आर पी द्वारा जप्त गाड़ियों को प्लेटफार्म पर से हटाने, टिकट काउन्टर के अंदर लगे दो ATVM को चालू करने एवं उसके ऊपर सूचना बोर्ड लगाने, प्लेटफॉर्म की सभी वायरिंग (लेसिंग) कवर करने, स्टेशन भवन की दीवारों पर लगे अनावश्यक पोस्टरों को हटाने एवं उनकी पेटिंग कराने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।


Comments