सीडीओ का बड़ा एक्शन : निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षिका की सेवा समाप्त, एक को नोटिस, वार्डन से जवाब-तलब

सीडीओ का बड़ा एक्शन : निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षिका की सेवा समाप्त, एक को नोटिस, वार्डन से जवाब-तलब

लखीमपुर खीरी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी में सीडीओ अभिषेक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं। शिक्षिका प्रतिभा द्विवेदी पिछले 3-4 महीनों से बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। नोटिस के बाद भी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं होने पर सीडीओ ने उनकी सेवा समाप्त कर दी। एक अन्य शिक्षिका अनीता गंगवार भी सीएल अवकाश के बाद से गायब हैं। उन्हें भी सेवा समाप्ति की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

शनिवार को सीडीओ अभिषेक कुमार के औचक निरीक्षण ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी की निष्क्रिय व्यवस्था को हिला कर रख दिया। निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि उच्चीकरण के चलते विद्यालय का नवीन एकेडमिक ब्लॉक और हॉस्टल लाखों की लागत से बनकर तैयार हैं, परन्तु अभी तक उपयोग में नहीं लाए गए हैं। कारण बाउंड्री वॉल का न बनना। छात्राएं अब भी पुराने भवन में पढ़ाई कर रही हैं।

इस पर सीडीओ ने बीडीओ को निर्देशित किया कि क्षेत्र पंचायत निधि से बाउंड्री वॉल का निर्माण शीघ्र कराया जाए, जिससे छात्राएं सुरक्षित और उपयुक्त वातावरण में अध्ययन कर सकें। इसके साथ ही, विद्यालय के उच्चीकरण के दृष्टिगत सीडीओ ने बीएसए को निर्देश दिए कि नवीन पदों की स्वीकृति हेतु स्वयं शासन स्तर पर सक्रिय पैरवी करें, ताकि आवश्यक शिक्षकीय व सहायक स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय परिसर में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील नहीं हैं। इस पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने गहरी नाराजगी जताते हुए वार्डेन को कैमरे आज ही दुरुस्त कराने के निर्देश दिए और वार्डेन का स्पष्टीकरण तलब किया।

यह भी पढ़े बलिया के विश्वेश को मिली बड़ी सफलता, हुआ इंटीग्रेटेड पीएचडी में चयन, चहुंओर खुशी 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप