बलिया में रहस्यमय ढंग से युवक लापता, परेशान परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार




बलिया : नगर के मोहल्ला मिल्की (वार्ड नंबर 12) निवासी अभिषेक आर्य (24) पुत्र मनुजेश सोनी शुक्रवार की शाम से लापता है। अभिषेक आर्य कहा और किस परिस्थिति में हैं? यह सोच-सोच कर परिजन परेशान है। अभिषेक आर्य का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि अभिषेक आर्य शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे दांत में दर्द होने की बात कहकर डॉक्टर को दिखाने घर से निकले। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों की चिन्ता बढ़ी और तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बावजूद कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस चौकी पर तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर अभिषेक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें अभिषेक आर्य की फोटो के साथ ही पूरा डिटेल्स दिया गया है।


Comments