बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई, एसओजी सिपाही समेत चार सस्पेंड




बलिया : एसपी ओमवीर सिंह ने गांजा तस्करों से संबंध रखने के आरोप में एसओजी के सिपाही समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एएसपी को दी है। एसपी की कार्रवाई से विभागीय गलियारे में खलबली मची है।बांसडीह कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों दो गांजा तस्करों को पकड़ा था। उनके पास तीन किग्रा से अधिक गांजा मिला था।
पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में कुछ पुलिसकर्मियों पर बिहार से गांजा लाकर बेचने की एवज में पैसा लेने की जानकारी सीओ बांसडीह प्रभात कुमार को दी थी। उन्होंने पूरे मामले से एसपी को अवगत कराया। एसपी ओमवीर सिंह ने मामले की जांच करवाने के बाद एसओजी में तैनात सिपाही विश्वविजय सिंह, बांसडीह रोड थाने पर तैनात दीवान चंद्रशेखर यादव, नगर कोतवाली में तैनात सिपाही मनीष शुक्ल व शहर के सतनी सराय पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है। जिले के कई क्षेत्रों में अवैध रूप से गांजे की तस्करी चरम पर है। इसकी शिकायत मिलती रहती है। पिछले दिनों नरहीं थाना क्षेत्र में गांजा बेचने का वीडियो वायरल हुआ था।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments