राधाकृष्ण एकेडमी में मना गौरव पर्व : समारोह में हुआ 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का सम्मान

राधाकृष्ण एकेडमी में मना गौरव पर्व : समारोह में हुआ 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का सम्मान

बलिया : जब इरादे पक्के और दिल में हो कुछ कर दिखाने की चाह, तो परिणाम खुद-ब-खुद खड़े होकर सलाम करते हैं... कुछ ऐसी ही तस्वीर बुधवार को राधाकृष्ण एकेडमी, सवरुबंध में दिखी।सीबीएसई परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की सफलता की गूंज सुनाई दी। विद्यालय ने इस उपलब्धि को उत्सव के रूप में मनाया।

IMG-20250514-WA0449

मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य नारायण मिश्रा ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, "यह परिणाम विद्यार्थियों की लगन और शिक्षकों की निष्ठा का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मैं सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।" प्रधानाचार्या श्रीमती आकांक्षा मिश्रा ने कहा कि, "सफलता का यह क्षण विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के समर्पण का सामूहिक उत्सव है। इस उपलब्धि ने विद्यालय को गौरवांवित किया है।"

यह भी पढ़े बलिया में बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी सपा : अंचल

निदेशक अद्वित मिश्रा ने कहा कि, "यह शानदार प्रदर्शन केवल शैक्षणिक सफलता नहीं, बल्कि उस विश्वास और समर्पण की जीत है जो हमारे शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच की नींव को मज़बूत करता है। परिणाम हमें यह दिखाते हैं कि राधाकृष्ण एकेडमी केवल एक स्कूल नहीं, एक मिशन है।" इस वर्ष की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण रही हैं। कठिन प्रश्न-पत्र, विश्लेषणात्मक प्रश्नों की अधिकता और समय प्रबंधन की कसौटी पर छात्रों को परखा गया। ऐसे में राधाकृष्ण एकेडमी के छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए उत्कृष्ट अंक इस बात का प्रमाण हैं कि उन्होंने हर स्तर पर खुद को साबित किया।

यह भी पढ़े 30 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें आज का राशिफल

Radha Krishna

विद्यालय की टॉपर तनिशा सिंह, जिन्होंने कक्षा 12वीं में 96.6% अंक प्राप्त किए, ने मंच से कहा, "मेरे इस सफर में सेल्फ-स्टडी, शिक्षकों का मार्गदर्शन और माता-पिता का सहयोग सबसे बड़ी ताकत रहे। यह उपलब्धि टीमवर्क का नतीजा है।" सम्मान समारोह केवल पुरस्कार वितरण नहीं था, यह उन प्रयासों की सराहना थी जो किताबों के पन्नों से निकलकर जीवन की दिशा तय करती हैं।
राधाकृष्ण एकेडमी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह शिक्षा ही नहीं, संस्कार और सफलता की संस्कृति गढ़ने में भी विश्वास रखता है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी...
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप
बुझ गया बलिया बेसिक का एक चमकता सितारा, नहीं रहे सहायक अध्यापक राकेश सिंह
01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल