बलिया और गाजीपुर पर रेलवे खुश : 20 मई से चलेगी नई ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट

बलिया और गाजीपुर पर रेलवे खुश : 20 मई से चलेगी नई ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा़ को ध्यान में रखते हुए 04058/04057 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर व छपरा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार तथा सहरसा से 21 मई से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 16 फेरों के लिए किया जायेगा।

04058 नई दिल्ली-सहरसा ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोविन्दपुरी से 02.15 बजे, प्रयागराज जं0 से 05.10 बजे, वाराणसी जं0 से 07.40 बजे गाजीपुर सिटी से 09.15 बजे, बलिया से 10.20 बजे, सुरेमनपुर से 10.55 बजे, छपरा से 12.05 बजे, हाजीपुर से 13.45 बजे, शाहपुर पटोरी से 14.27 बजे, बरौनी से 15.50 बजे, बेगुसराय से 16.10 बजे, खगड़िया से 17.10 बजे तथा मानसी से 18.00 बजे छूटकर सहरसा 19.50 बजे पहुॅचेगी।

वपसी यात्रा में 04057 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 मई से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सहरसा से 21.40 बजे प्रस्थान कर मानसी से 22.52 बजे, खगड़िया से 23.04 बजे, बेगुसराय से 23.42 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.12 बजे, हाजीपुर से 02.00 बजे, छपरा से 05.00 बजे, सुरेमनपुर से 05.35 बजे, बलिया से 06.18 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.20 बजे, वाराणसी जं0 से 09.40 बजे, प्रयागराज जं0 से 12.55 बजे तथा गोविन्दपुरी से 15.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 23.30 बजे पहुॅचेगी। जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस0एल0आर0 के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ बलिया : देवेन्द्र कुशवाहा जिलाध्यक्ष, आनन्द जिलामंत्री निर्वाचित

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल
स्वरचित बाल कविता-11मोबाइल और बचपन (1)मोबाइल चमके नयी चमक से,लुभाए मन को मधुर झलक से।कभी कहानी, कभी खिलौना,सपनों जैसा लगे...
बलिया में सड़क हादसा : अधेड़ की मौत, बाइक चालक रेफर
बलिया नगर क्षेत्र की कम्पोजिट शराब दुकान ग्राम सभा में हो रही संचालित, समाजसेवी ने दिया हटाने का अल्टीमेटम
इंटरडिसीप्लिनरी और मल्टीडिसीप्लिनरी समझ को लागू करने के संकल्प के साथ बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण संपन्न
बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में एक साथ छात्र और शिक्षक लेंगे यह बड़ा संकल्प
बलिया में दर्दनाक हादसा : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम
खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता