CBSE Result 2025 : बलिया में राधाकृष्ण एकेडमी ने रचा इतिहास, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अद्वितीय प्रदर्शन

CBSE Result 2025 : बलिया में राधाकृष्ण एकेडमी ने रचा इतिहास, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अद्वितीय प्रदर्शन

बलिया : सपने देखने वाले कई होते हैं, लेकिन उन्हें हकीकत में बदलने वाले वही होते हैं जो पूरी निष्ठा, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं।' राधाकृष्ण एकेडमी, सवरुबंध के विद्यार्थियों ने इस कथन को पूर्ण रूप से सिद्ध करते हुए सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में वर्ष 2025 का परिणाम ऐसा प्रस्तुत किया है, जिसने पूरे जिले में विद्यालय की एक अलग पहचान स्थापित कर दी है। विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के अनुशासित वातावरण ने इस उत्कृष्ट परिणाम को जन्म दिया।

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की छात्रा तनिशा सिंह ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। विज्ञान संकाय से लक्ष्य राज ने 93.6% अंक हासिल किए, जबकि वाणिज्य संकाय से अंकिता तिवारी ने 92.8% अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इसी क्रम में श्रीजा कुमारी पटेल ने 92.6%, हार्दिक चौबे ने 92%, आकांक्षा गिरी ने 92% और अंचल वर्मा ने 91.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को और ऊंचा किया।

कक्षा 10वीं के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। रूपाली ने 94.2%, रुद्र प्रताप ने 92.2%, आर्यन कुमार गुप्ता ने 91.8%, सूर्यांश तिवारी व रनमीत सिंह ने 90.4% और ऋतिक तिवारी ने 90.2% अंक प्राप्त किए। इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा, "यह परिणाम विद्यार्थियों की लगन और हमारे शिक्षकों की निष्ठा का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मैं सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद देता हूँ।"

यह भी पढ़े Ballia News : मारपीट में घायल महिला की मौत

प्रधानाचार्या श्रीमती आकांक्षा मिश्रा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह सफलता छात्रों की मेहनत, माता-पिता के विश्वास और विद्यालय के समर्पित शिक्षकों की संयुक्त यात्रा का फल है।" विद्यालय निदेशक अद्वित मिश्रा ने कहा, "हमारे विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मार्गदर्शन सही हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। यह परिणाम हमारे शिक्षकों की तपस्या और छात्रों के अथक प्रयासों का सम्मान है।"

यह भी पढ़े 13 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक श्री अमित गुप्ता एवं उप-प्रधानाचार्य श्री जीवेश पांडेय भी उपस्थित रहे। उन्होंने इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया और सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। राधाकृष्ण एकेडमी का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन न केवल विद्यालय परिवार के लिए, बल्कि समस्त बलिया जनपद के लिए भी प्रेरणादायक है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : मारपीट में घायल महिला की मौत Ballia News : मारपीट में घायल महिला की मौत
Ballia News : दो दिन पहले मारपीट में घायल रसड़ा कोतवाली अंतर्गत बर्रेबोझ गांव निवासी वृद्धा की मौत मंगलवार की...
CBSE Result 2025 : 10वीं और 12वीं में शानदार रहा मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती का परीक्षा परिणाम
Ballia News : कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा में डीएम ने किया अलर्ट
CBSE Result 2025 : बलिया में शीर्ष पर सनबीम, 10वीं और 12वीं में शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
CBSE Result 2025 : बलिया में राधाकृष्ण एकेडमी ने रचा इतिहास, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अद्वितीय प्रदर्शन
बलिया पुलिस को मिली सफलता, साइबर फ्राड हुए 5000 रूपये वापस
बलिया पुलिस कार्यालय पहुंचे अजय तिवारी : बोले- मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...