CBSE RESULT 2025 : 12वीं में चमकें शिखर फाउंडेशन स्कूल छात्र, प्रबंधक ने कुछ यूं बढ़ाया उत्साह
On




बलिया : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शिखर फाउंडेशन स्कूल एनसीसी तिराहा के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, गुरुजनों एवं अभिभावकों का मान बढ़ाया हैं। स्कूल के छात्र लक्ष्य राव ने (विज्ञान वर्ग) 94% अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर है। वहीं रितिक 90% (गणित वर्ग) से द्वितीय स्थान पर है। जबकि उजमा 87.6% (विज्ञान वर्ग) प्राप्त कर तृतीय स्थान पर है।
विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल, समृद्ध एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रबंधक ने कहा कि छात्रा-छात्राओं के अनुशासन और नियमित परिश्रम से यह परीक्षा फल प्राप्त हुआ है। किसी भी कठिन परिस्थितियों में सतत परिश्रम और नियमित अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
14 May 2025 23:08:04
बैरिया, बलिया : ओवर लोड तेज डंपर के संचालन से रोज घटनाएं हो रही है। बुधवार की सुबह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे...
Comments