राधाकृष्ण एकेडमी का समर कैंप : शिक्षा, मनोरंजन और व्यक्तित्व विकास का अद्भुत संगम




Ballia News : राधाकृष्ण एकेडमी, सवरूबंध में चल रहा समर कैंप विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच बनकर उभरा है, जहां शिक्षा, रचनात्मकता और मनोरंजन एक साथ पनप रहे हैं। तीन दिनों के इस समर कैंप में छात्रों ने विविध गतिविधियों में भाग लेकर न केवल आनंद उठाया, बल्कि अपने व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को भी विकसित किया।
पहला दिन : सीखने और हर्षोल्लास की शुरुआत
समर कैंप के पहले दिन प्री-प्राइमरी बच्चों ने पूल पार्टी, रस्साकसी, वॉटर बकेट गेम जैसी मस्तीभरी गतिविधियों में हिस्सा लिया। कीट कला (Insect Art) जैसी कलात्मक गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने रचनात्मकता को उजागर किया और एक प्रेरणादायक फिल्म देखी, जिससे उनकी कल्पनाशक्ति और भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहन मिला। वहीं, प्राइमरी छात्रों ने "अर्थव्यवस्था के क्षेत्र" थीम पर आधारित गतिविधियों के अंतर्गत प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्रों का प्रदर्शन किया तथा आलू चिप्स निर्माण की पूरी प्रक्रिया को प्रस्तुत किया। ज़ुम्बा, क्ले आर्ट और डॉट पेंटिंग जैसी गतिविधियों ने शारीरिक लय, सृजनात्मकता और मोटर स्किल्स को निखारने का कार्य किया।
दूसरा दिन : रचनात्मकता और नवाचार का उत्सव
कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए कराओके प्रतियोगिता, शॉर्ट फिल्म मेकिंग और मिमिक्री जैसे इंटरहाउस मुकाबले आयोजित किए गए, जिसमें ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन गतिविधियों ने छात्रों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और कहानी कहने की क्षमता को विकसित किया। सीनियर सेक्शन के छात्रों ने हैकाथॉन में भाग लिया, जहाँ उन्होंने वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया। टीम C की व्यावहारिक सोच ने सबको प्रभावित किया। प्रकृति आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में रेड हाउस के हंसराज सिंह (कक्षा 12, वाणिज्य) ने अपनी अद्भुत नज़र से पहला स्थान प्राप्त किया। दिन का समापन छऊ नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ा।
तीसरा दिन : ड्रीमवर्ल्ड वॉटरपार्क की सैर
समर कैंप के तीसरे दिन छात्रों को ड्रीमवर्ल्ड वॉटरपार्क की सैर कराई गई। इस रोमांचक भ्रमण में बच्चों ने जल क्रीड़ा गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया और मित्रता, अनुशासन व टीम भावना जैसी क्षमताओं को विकसित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने समर कैंप का समापन करते हुए कहा कि ऐसे समर कैंप विद्यार्थियों की आंतरिक क्षमताओं को उजागर करने का सशक्त माध्यम हैं। यह उन्हें पारंपरिक कक्षा शिक्षण से परे जाकर जीवन के वास्तविक अनुभवों से जोड़ते हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। राधाकृष्ण एकेडमी का यह समर कैंप छात्रों के व्यक्तित्व विकास, रचनात्मकता, सहयोग, और आत्म-अभिव्यक्ति के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध हो रहा है। यह एक ऐसा प्रयास है जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में निपुण बनाने की दिशा में अग्रसर है।


Comments