बलिया में जाति प्रमाण पत्र के लिए आगसा का अर्धनग्न प्रदर्शन, वक्ताओं ने पूछा सिर्फ एक सवाल

बलिया में जाति प्रमाण पत्र के लिए आगसा का अर्धनग्न प्रदर्शन, वक्ताओं ने पूछा सिर्फ एक सवाल

बलिया : गोंडवाना स्टूडेंट एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों ने खुली छाती पर 'मैं हूं गोंड' लिखकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार तरीके से अर्धनग्न प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन धरने के 110वें दिन किया गया। प्रदर्शनकारी अपने शरीर पर 'मैं गोड़ हूं' लिखकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा। साथ ही जिला अधिकारी के विरोध में नारेबाजी की।

Ballia News

आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज साह ने प्रशासन से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि किस कानून के तहत मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में चार गोंड जाति के लोगों का नामांकन वैध किया गया। इनमें भाजपा से बुचिया देवी गोंड, सपा से धनवतिया देवी गोंड और दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे।

यह भी पढ़े बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट

मनोज साह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी गोंड को निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र दिया गया और शपथ भी दिलाई गई। लेकिन अब गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। कहा कि जिलाधिकारी का रवैया उत्पीड़नकारी है। भारत के राजपत्र संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन अधिनियम-2002 द्वारा बलिया जिले में निवास करने वाले गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गई है, जिसका अनुपालन जिला व तहसील प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़े CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा

आगसा के संरक्षक अरविंद गोंडवाना ने जिलाधिकारी पर शासनादेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि मांग नहीं मानी गई तो वे आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आत्मदाह तक करने को तैयार हैं। शासनादेश में दिए गए दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन किए जाने की मांग से संबंधित जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव व मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर स्वीकार किया।

इस अवसर पर दीपू गोंड, सुरेश शाह, अरविंद गोंडवाना, आदित्य गोंड, सोनू गोंड, अजय गोंड, विक्की गोंड, अमन गोंड, शिव शंकर, सूचित गोंड, संजय गोंड, बच्चा लाल गोंड, ओम प्रकाश गोंड, पिंकू गोंड, जीउत गोंड, शिव कुमार गोंड, रामनारायण गोंड, कमलेश गोंड, विमलेश गोंड, राहुल गोंड, अंकित गोंड, अनिल शाह, विजेंद्र गोंड, रंजीत गोंड निहाल, गोरखनाथ गोंड, राजू कुमार, बरमेश्वर प्रसाद, विशाल गोंड, अर्जुन प्रसाद रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : किशोरी ने चुनीं मौत की राह, जांच में जुटी पुलिस बलिया : किशोरी ने चुनीं मौत की राह, जांच में जुटी पुलिस
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती बुजुर्ग के कचुवरा गांव से गुरुवार की रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई...
बलिया : 6 हमलावरों के खिलाफ तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट
Ballia News : चाकू घोंपकर किशोर की हत्या, पुलिस अभिरक्षा में दो बाल अपचारी 
Ballia News : कार्यदाई संस्था पर भड़के परिवहन मंत्री, ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी
बलिया में जाति प्रमाण पत्र के लिए आगसा का अर्धनग्न प्रदर्शन, वक्ताओं ने पूछा सिर्फ एक सवाल
जी हां ! Ballia में प्राथमिक शिक्षक संघ अब ऐसे लड़ेगा शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन भुगतान की लड़ाई, जिलाध्यक्ष ने किया ऐलान