पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा विवादित पोस्ट शेयर करना शिक्षिका को पड़ा भारी, BSA ने किया सस्पेंड




सोनभद्र : पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा विवादास्पद पोस्ट शेयर करना चोपन शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मालोघाट की सहायक अध्यापिका जेबा अफरोज को भारी पड़ गया है। बीएसए ने उसे निलंबित कर मामले की जांच म्योरपुर के बीईओ को सौंपी है। शिक्षिका ने फेसबुक पर पहलगाम आतंकी हमले और आगरा केस को लेकर साम्प्रदायिक टिप्पणियां की थीं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय ने बताया कि शिक्षिका ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई विवादास्पद पोस्ट किए। पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने धार्मिक टिप्पणी की। आगरा में गुलफाम केस पर भी विवादित टिप्पणी करते हुए पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। शिक्षिका का यह कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के विपरीत पाया गया। साथ ही यह शिक्षक की गरिमा के भी प्रतिकूल है।
निलंबित शिक्षिका को प्राथमिक विद्यालय रानीताली बैरियर से संबद्ध कर दिया गया है। म्योरपुर खंड शिक्षाधिकारी को 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। बीएसए ने प्रकरण की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को सौंपते हुए आख्या 15 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सुनिश्चित करें। वही निलम्बन अवधि में जेबा अफरोज द्वारा अपनें सम्बद्ध विद्यालय से उपस्थिति दिये जानें के उपरान्त नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


Comments