मेरा लक्ष्य, स्वच्छ और सुंदर हो आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा, 5 मई को रखी जायेगी इन कार्यो की आधारशिला




बलिया : आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल काफी तत्पर है। इसी क्रम में पांच मई कुछ विशेष कार्यो की आधारशिला बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा रखेंगे।
नगर पालिका परिषद रसड़ा के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने बताया कि पांच पार्ट में कार्य जारी हुआ है। डीके सिंह के घर से रामबाबु के मकान तक, डोमडेरवा से राजीव वर्मा के मकान तक, रामानुज के मकान से डोमडेरवा तक, बृजेश सिंह के मकान से रमेश सिंह के मकान तक तथा कन्यादान मैरेज हाल से जमशेद के मकान तक प्रथम फेज में कार्य होना है, जिसकी शुरूआत एक करोड 48 लाख 49 हजार से हो रही है। अध्यक्ष ने बताया कि नाले को पाटकर सुन्दर बनाने में जितनी भी धनराशि व्यय होगी, उसकी व्यवस्था शासन स्तर से कराई जायेगी। नाला पाटने के बाद उस पर सुन्दर लाइट व पार्थ-वे के अलावा अन्य सुंदरीकरण कार्य कराये जायेंगे।
चंद्रप्रकाश गुप्ता छोटू

Related Posts
Post Comments



Comments