बलिया : हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, किशोरी लापता




हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार Ballia News : बांसडीहरोड थाना पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में वांछित दिपांशु यादव को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है। बांसडीहरोड थानाध्यक्ष अजय पाल के नेतृत्व में 20 मई को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग और दबिश के दौरान आरोपी को नरायणपुर घोरौली रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी दिपांशु यादव पर थाना बांसडीहरोड में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं सहित अन्य गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज है।
नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को उसी गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। लड़की के परिजनों ने पकड़ी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments