Ballia News : छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

Ballia News : छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

बलिया : नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव में रविवार की रात छत से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।बैरिया गांव निवासी राजकुमार बिंद अपने पड़ोसी मित्र के घर छत पर बैठकर खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद जब वह छत से नीचे उतर रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे जमीन पर गिर पड़े।

गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी नाजुक स्थिति देख उन्हें मऊ स्थित निजी नर्सिंग होम भेजा गया, जहां राजकुमार ने दम तोड़ दिया। राजकुमार की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े 18 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments