खड़े कंटेनर में घुसी पुलिस वैन : दरोगा और तीन सिपाही समेत पांच की ऑन द स्पॉट मौत




अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार की सुबह लोधा थाना क्षेत्र के बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक दरोगा, तीन कांस्टेबल समेत पांच लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी घायल है। यह हादसा तब हुआ, जब फिरोजाबाद से बुलंदशहर कैदी लेकर जा रही पुलिस की वैन खड़े कैंटर से टकरा गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी, फोर्स व क्रेन के साथ पहुंचे। पुलिस ने घायल सिपाही को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
फिरोजाबाद से पुलिस की वैन (यूपी 83 जी 0687) मुजफ्फरनगर के लिए निकली थी। इसमें पांच एसआई रामसंजीवन, मुख्य आरक्षी रघुवीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेरपाल सिंह, मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह तथा चालक मुख्य आरक्षी चंद्रभान सिंह के अलावा मुल्जिम गुलशनवर पुत्र इशरत सवार थे। गुलशनवर की मुजफ्फरनगर की स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में पेशी थी। खेरेश्वर चौराहे से निकलते ही गांव चिकावटी के पास पुलिस वैन खड़े कंटेनर में टकरा गई। तभी पीछे से आ रहे वाहनों ने रोककर वैन में फंसे पुलिसकर्मियों व मुल्जिम को बाहर निकाला। मौके पर लोधा थाना की पुलिस टीम भी पहुंच गयी।
घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया, जहां तीन पुलिसकर्मियों व मुल्जिम की मौत हो गई। सीओ संजीव कुमार तोमर ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें एसआई रामसंजीवन के अलावा मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह, चालक चंद्रभान के अलावा मुल्जिम भी शामिल है। वहीं घायल सिपाही शेरपाल सिंह को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस 5 शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

Related Posts
Post Comments



Comments