खड़े कंटेनर में घुसी पुलिस वैन : दरोगा और तीन सिपाही समेत पांच की ऑन द स्पॉट मौत

खड़े कंटेनर में घुसी पुलिस वैन : दरोगा और तीन सिपाही समेत पांच की ऑन द स्पॉट मौत

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार की सुबह लोधा थाना क्षेत्र के बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक दरोगा, तीन कांस्टेबल समेत पांच लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी घायल है। यह हादसा तब हुआ, जब फिरोजाबाद से बुलंदशहर कैदी लेकर जा रही पुलिस की वैन खड़े कैंटर से टकरा गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी, फोर्स व क्रेन के साथ पहुंचे। पुलिस ने घायल सिपाही को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

फिरोजाबाद से पुलिस की वैन (यूपी 83 जी 0687) मुजफ्फरनगर के लिए निकली थी। इसमें पांच एसआई रामसंजीवन, मुख्य आरक्षी रघुवीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेरपाल सिंह, मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह तथा चालक मुख्य आरक्षी चंद्रभान सिंह के अलावा मुल्जिम गुलशनवर पुत्र इशरत सवार थे। गुलशनवर की मुजफ्फरनगर की स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में पेशी थी। खेरेश्वर चौराहे से निकलते ही गांव चिकावटी के पास पुलिस वैन खड़े कंटेनर में टकरा गई। तभी पीछे से आ रहे वाहनों ने रोककर वैन में फंसे पुलिसकर्मियों व मुल्जिम को बाहर निकाला। मौके पर लोधा थाना की पुलिस टीम भी पहुंच गयी। 

घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया, जहां तीन पुलिसकर्मियों व मुल्जिम की मौत हो गई। सीओ संजीव कुमार तोमर ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें एसआई रामसंजीवन के अलावा मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह, चालक चंद्रभान के अलावा मुल्जिम भी शामिल है। वहीं घायल सिपाही शेरपाल सिंह को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस 5 शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़े 7 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के...
बलिया डीएम की पहल : 48 घंटे के भीतर मनोज सिंह एवं प्रियांशु के परिजनों को मिला चार-चार लाख
15 फेरों के लिए मुजफ्फरपुर और आनन्द विहार टर्मिनस के बीच वाया बलिया, गाजीपुर, सुरेमनपुर व औड़िहार चलेगी यह ट्रेन, देखें समय-सारिणी
फर्जी प्रमाण पत्र में फंसी नौकरी : बलिया में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त, मुकदमा का आदेश
खड़े कंटेनर में घुसी पुलिस वैन : दरोगा और तीन सिपाही समेत पांच की ऑन द स्पॉट मौत
निरीक्षण में खुली पोल : स्कूल में शिक्षक की जगह मिला डमी टीचर, BEO ने भेजी रिपोर्ट
छपरा और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 13 मई से चलेगी यह ट्रेन, देखें समय सारिणी और रूट