बलिया में वीडियो कॉलिंग पर प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका की मौत; दो दिन बाद थी लड़की की सगाई

बलिया में वीडियो कॉलिंग पर प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका की मौत; दो दिन बाद थी लड़की की सगाई

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्यार का खौफनाक सच सामने आया है, जहां वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा पहुंचाय  गया, जहां प्रेमिका की मौत हो गई। प्रेमिका की सगाई 22 मई को ही होने वाली थी। प्रेमी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 15 निवासी युवती (20) व रसड़ा के ही 21 वर्षीय युवक में प्रेम संबंध चल रहा था। गैर जातीय होने के कारण शादी के लिए दोनों के परिजन तैयार नहीं थे। इसी बीच, युवती की शादी कहीं और तय हो गयी। 22 मई को सगाई होने वाली थी। उधर, सगाई की सूचना से प्रेमी क्षुब्ध हो गया। 

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात दोनों ने वीडियो कॉलिंग से बात करते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर देख परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रेमी की हालत गंभीर होने पर भर्ती कर लिया। इस बाबत रसड़ा कोतवाली प्रभारी ने कहा कि सूचना पर पुलिस पहुंचकर युवक का इलाज करवाकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवती के शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है।

यह भी पढ़े Video Viral : पेट्रोल पंप कर्मचारी पर महिला ने तानी रिवॉल्वर, बोली - इतनी गोली मारूंगी...

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े सुभासपा के प्रदेश महासचिव को मिली धमकी, जांच में जुटी बलिया पुलिस

Tags:

Post Comments

Comments