ट्रेन के आगे कूदकर महिला ग्राम प्रधान ने दी जान, सामने आ रही ये वजह

ट्रेन के आगे कूदकर महिला ग्राम प्रधान ने दी जान, सामने आ रही ये वजह

कौशांबी : कोखराज क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सुहेला गांव की ग्राम प्रधान ने भरवारी रेलवे फाटक से लगभग पांच मीटर दूर पश्चिम की तरफ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामपुर सुहेला निवासी 30 वर्षीय गीता देवी पत्नी बड़े लाल गांव की प्रधान थीं। पति बड़े लाल के मुताबिक उनका छोटे भाई पवन कुमार व उसकी पत्नी किसी न किसी बात को लेकर पत्नी से अक्सर गाली-गलौज किया करते थे। 28 अप्रैल को छोटे भाई व उसकी पत्नी द्वारा गीता देवी की पिटाई कर दी गई थी। प्रकरण में पवन कुमार व उसकी पत्नी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार को फिर खड़ंजा के पास पानी बहने को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर उन्होंने अपनी पत्नी यानी ग्राम प्रधान को ही रोका था। 

सोमवार की सुबह करीब छह बजे वह सिराथू चले गए थे। इसी बीच दिन में करीब सवा 11 बजे पत्नी ने भरवारी रेलवे फाटक से लगभग 500 मीटर पश्चिम की तरफ ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर लीं। घटना की जानकारी होने पर परिजन संग ग्रामीणों की भी मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं, महिला की मौत से दो बेटों, बेटी समेत परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल रहा। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर प्रकरण की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े Ballia News : घर से निकले युवक का खेत में मिला शव, मचा हड़कम्प

Tags:

Post Comments

Comments