बलिया : पहल के साथ कदमताल कर जीवन में खुशियों भरी चहल की अनुभूति कर रहे लोग




Ballia News : दृष्टि दिव्यांग सहयोगार्थ शुरू पहल के पांचवां कार्यक्रम महावीर घाट के पास हुआ। इसमें अनाज के आढ़त व्यापारी रमाशंकर व मुरलीधर ने दृष्टि दिव्यांग रमेश भार्गव को माल्यार्पण करते हुए ₹ 3000/ की सहयोग राशि वार्ड के सभासद मनोज गुप्ता, फाउंडर समाजसेवी राज कुमार गुप्ता और शिक्षक विजय प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में भेंट किया। इस सहयोगिक कार्यक्रम पर फाउंडर राज कुमार ने प्रकाश डाला।
बताया कि दृष्टि दिव्यांग इससे अपने अति आवश्यक जरूरत को पूरा करने के साथ ही समाज की इस पहल से अपने जीवन में खुशियों भरी चहल की अनुभूति कर रहे है। सभासद मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम पर प्रसन्नता करते हुए इस नेक कार्य में बढ़ चढ़ कर प्रतिभगित करने पर बल दिया। कार्यक्रम में भिखारी जी, संजय गुप्ता, रमेश कुमार मनु, उमेश कुमार, शिक्षक रमेश गुप्ता, मनोज, शंभूनाथ आदि उपस्थित रहें। संचालन शिक्षक विजय प्रकाश गुप्ता ने किया।


Comments