डेढ़ करोड़ की पुरानी नोटों के साथ पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ की पुरानी नोटों के साथ पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद : डिलारी थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये के पुराने नोट के साथ पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डिलारी-करणपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान आरोपित पकड़े गए हैं। कार में छह आरोपित सवार थे। जिसमें सिपाही विक्की गौतम निवासी जलीलपुर बक्काल अमरोहा, रियाज और यासीन निवासी अहमदनगर अहमदाबाद मदारी की मढ़ैया टांडा रामपुर पकड़े गए।साथी यूसुफ निवासी नूरपुर बिजनौर, सत्तार निवासी गुहावर नूरपुर बिजनौर और फैसल निवासी सैदनगली जिला संभल भाग निकले।

10 प्रतिशत के हिसाब से यह डील तय हुई थी। इन्हें डील के मुताबिक 15 लाख रुपये मिलने थे। इससे पहले ही तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार की रात समय करीब एक बजे पुलिस डिलारी-करणपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी। गांव होशपुर की पुलिया की ओर से स्विफ्ट कार में छह लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इससे सभी हड़बड़ा गए। पुलिस ने कार को रोका। इस दौरान यूसुफ, सत्तार और फैसल कार की खड़की से निकलकर भाग निकले। पुलिस ने सिपाही विक्की गौतम, रियाज और यासीन को दबोच लिया। कार की डिक्की खुलवाकर देखी तो सभी हैरान रहे गए। प्लास्टिक के कट्टे एवं गत्ते के बाक्स में 500 और 1000 के पुराने नोट भरे थे। जो करीब एक करोड़ 49 लाख 99 हजार रुपये थे।

पुलिस ने कार और नोटों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने भाग निकले अन्य तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। अमरोहा का रहने वाला विक्की गौतम यूपी पुलिस में है। उसकी तैनाती सीतापुर में है। वहां से पिछले काफी समय से वह गैरहाजिर चल रहा है। रामपुर टांडा का रहने वाला मो. यासीन और मो. रियाज दिव्यांग है। डिलारी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुराने नोट के साथ तीन को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश के लिए टीम दबिश दे रहीं हैं।

यह भी पढ़े बलिया Police को मिली सफलता, चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

अमेजन ने दिया धोखा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह को मिला बलिया पुलिस का साथ अमेजन ने दिया धोखा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह को मिला बलिया पुलिस का साथ
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम...
बलिया Police को मिली सफलता, चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया में मर्डर : ट्यूबवेल पर सो वृद्ध की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
डेढ़ करोड़ की पुरानी नोटों के साथ पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार
ट्रेन के आगे कूदकर महिला ग्राम प्रधान ने दी जान, सामने आ रही ये वजह
69000 शिक्षक भर्ती का मामला : इस तिथि के बाद भर्ती के लिए योग्य हुए शिक्षकों की समाप्त होगी सेवा
बलिया : पहल के साथ कदमताल कर जीवन में खुशियों भरी चहल की अनुभूति कर रहे लोग