बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
On




वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल सका है। इससे शिक्षकों के घर और बैंक का बजट बिगड़ गया है। इससे शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मी परेशान है। कुछ का तो बैंक EMI भी फेल हो चुकी है, जबकि कुछ कगार पर है।
बता दे कि सेवानिवृत्त एक शिक्षक के मामले में अतिरिक्त सिविल जज (सीडि) की अदालत ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का ट्रेजरी हेड संख्या 2202 को कुर्क कर दिया था। जनवरी में अधिकारियों ने बकाया भुगतान का भरोसा दिलाया, तब शिक्षकों का वेतन आहरित हो सका। लेकिन आदेश का अनुपालन नहीं होने पर कोर्ट ने पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का ट्रेजरी हेड संख्या 2202 को कुर्क कर दिया है। मामले में नौ मई यानि आज कोर्ट में सुनवाई है। इसके बाद ही वेतन आहरण की दिशा में कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 15:54:35
बलिया : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए "नीलिट' से ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर...
Comments