बलिया में नदी किनारे मिला युवती का शव... श्रुति पांडेय के रूप में हुई पहचान




बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर गांव के पास सरयू नदी के किनारे गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की, जो बंगाल निवासी 25 वर्षीय श्रुति पाण्डेय के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि श्रुति पाण्डेय एक आर्केस्ट्रा पार्टी में नाचने का कार्य करती थी और माल्दा चट्टी पर किराए के मकान में रहती थी। कुछ समय पूर्व उसने सिंकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा निवासी एक युवक से विवाह किया था। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पति वहां से चला गया। रात में श्रुति कमरे का ताला बंद कर निकल गई। गुरुवार सुबह हल्दीरामपुर गांव के पास नदी में उसका शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments