यूपी में 14 आईएएस अफसरों का तबादला, बलिया समेत चार जिलों के बदले डीएम, लिस्ट में दो सिटी मजिस्ट्रेट और 6 PCS भी

यूपी में 14 आईएएस अफसरों का तबादला, बलिया समेत चार जिलों के बदले डीएम, लिस्ट में दो सिटी मजिस्ट्रेट और 6 PCS भी

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात एपीसी के साथ ही बलिया, हरदोई, महाराजगंज व पीलीभीत में नए जिलाधिकारी बनाने सहित 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया। दीपक वित्त, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का पहले से दायित्व संभाल रहे हैं। मोनिका एस गर्ग के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद से एपीसी का प्रभार मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास था। 

मंगला प्रसाद सिंह को डीएम हरदोई से डीएम बलिया बनाया गया है। अनुनय झा डीएम महाराजगंज से डीएम हरदोई बने हैं। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ व नगर आयुक्त अयोध्या संतोष कुमार शर्मा को डीएम महाराजगंज व जल निगम नगरीय में संयुक्त प्रबंध निदेशक ज्ञानेन्द्र सिंह को डीएम पीलीभीत बनाया गया है। प्रवीण कुमार लक्षकार डीएम बलिया से जल निगम नगरीय में संयुक्त प्रबंध निदेशक बने हैं। सीडीओ सिद्धार्थनगर जयेन्द्र कुमार को अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का सीईओ व नगर आयुक्त अयोध्या बनाया गया है। 

संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ सिद्धार्थनगर, विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य रवीन्द्र कुमार-प्रथम को विशेष सचिव कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार तथा कृषि शिक्षा बनाया गया है। डीएम पीलीभीत संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य, अपूर्वा दुबे अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष से निदेशक सूडा बनाई गईं हैं। सीडीओ बुलंदशहर कुलदीप मीणा को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा निशा को सीडीओ बुलंदशहर व निदेशक सूडा प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बनाया गया है।

यह भी पढ़े यूपी के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए बदली स्कूल Timing

दो नगर मजिस्ट्रेट सहित छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले
वहीं, प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात दो नगर मजिस्ट्रेट सहित छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। उत्कर्ष श्रीवास्तव एसडीएम संतकबीरनगर को गोरखपुर व लखनऊ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त अलंकार अग्निहोत्री को बरेली का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वाराणसी में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल एवं कानून-व्यवस्था) प्रकाश चन्द्र को हाथरस का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है। हाथरस के मौजूदा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण को इसी पद पर बागपत भेजा गया है। गोरखपुर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीत कुमार सिंह अब गाजियाबाद नगर में अपर जिलाधिकारी होंगे। गोरखपुर में नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा को गोरखपुर में ही अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की नई जिम्मेदारी मिली है।

यह भी पढ़े 14 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल

IMG-20250521-WA0034

 

IMG-20250521-WA0033

Tags:

Post Comments

Comments