Ballia News : शादी के 11 साल बाद दहेजलोभियों ने लिया बाइक, फिर भी किया ऐसा बर्ताव, पीड़िता पहुंची थाने
On




Ballia News : सुखपुरा थाना के क्षेत्र के नोनिया छपरा गांव निवासी लालसा राजभर ने पति व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। लालसा राजभर का आरोप है कि मई 2011 में उसकी शादी रजनीकान्त राजभर निवासी मड़होर, कासीमाबाद (गाजीपुर) के साथ हुई। शादी के कुछ दिन बाद पति रजनीकांत, सास, देवर सिद्धनाथ व विमलेश तथा देवरानी दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
ससुरालियों ने बाइक की मांग शुरू कर दी। पिता ने अक्तूबर 2022 को मेरे नाम से किस्त पर मोटरसाइकिल लेकर दे दिया। इसके बावजूद पति एवं ससुरालवालों ने मार-पीटकर ससुराल से निकाल दिया। मैं अब पिता के यहां रहने के लिए मजबर हूं। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
10 May 2025 06:21:31
Indian Railway : जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने के चलते जो पैसेंजर फंसे थे, उनके लिए भारतीय रेल द्वारा...
Comments