जूता फैक्ट्री में भीषण आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की  दर्दनाक मौत

जूता फैक्ट्री में भीषण आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की  दर्दनाक मौत

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग रविवार रात करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसके बाद फैक्ट्री में रखे कैमिकल और चमड़े ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते चार मंजिला बिल्डिंग धूं-धूकर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस आग में पांच लोगों की जिंदा झुलसकर मौत हो गई।

कानपुर के प्रेम नगर रिहायशी इलाके में दुनिया अली नाम के शख्स ने जूता सप्लाई की फैक्ट्री डाल रखी थी। ये फैक्ट्री घर के बेसमेंट में चल रही थी और ऊपरी हिस्से पर दानिश और क़ासिम अपने परिवार के साथ रहते थे। कासिम परिवार के साथ बाहर खाना खाने गया था, जबकि दानिश की पत्नी और तीन बच्चे घर पर ही थे। रात करीब आठ बजे फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आग ग्राउंड फ्लोर तक पहुंची तो दानिश अपनी पत्नी और बच्चों को बचाने के लिए घर के अंदर भागा, लेकिन अंदर ही फंस गया और बाहर नहीं निकल सका।

उधर, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड दो दर्जन गाडियां मौके पर पहुंच गईं। आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आसपास के घरों को भी खाली करा लिया और इलाके की बिजली भी काट दी गई। रात भर जूता फैक्ट्री धूं-धूकर जलती रही। फैक्ट्री में कैमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सुबह साढे पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस आग में दानिश उसकी पत्नी और तीनों बच्चों की झुलकर मौत हो गई है। NDRF की टीम ने जली लाशों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक पांच लोगों का शव निकाला गया है, जिन्हें बर्निंग यूनिट में भेजा गया है। 

यह भी पढ़े 9 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Road Accident In Ballia : बाइक सवार युवक की ऑन द स्पॉट मौत Road Accident In Ballia : बाइक सवार युवक की ऑन द स्पॉट मौत
Ballia : रतसर-खेजुरी मार्ग पर स्थित पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक...
बलिया DM ने रोका तीन एसडीएम और बीडीओ का वेतन, आदेश से मची खलबली 
कुत्ते के लिए एसी कमरे, सुबह-शाम नाश्‍ता-भोजन : पूरे ठाट-बांट के साथ रहता बलिया का TOOFI, देखें Video
7 January ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
महिला कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़ने वाले 'मनबढ़' का ऐसे निकला जुलूस
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 : SIR के बाद घटे 4.5 लाख, अब बलिया में 20.54 लाख मतदाता
सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप : निरंजन के नेतृत्व में UP का जीत अभियान जारी