जूता फैक्ट्री में भीषण आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की  दर्दनाक मौत

जूता फैक्ट्री में भीषण आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की  दर्दनाक मौत

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग रविवार रात करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसके बाद फैक्ट्री में रखे कैमिकल और चमड़े ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते चार मंजिला बिल्डिंग धूं-धूकर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस आग में पांच लोगों की जिंदा झुलसकर मौत हो गई।

कानपुर के प्रेम नगर रिहायशी इलाके में दुनिया अली नाम के शख्स ने जूता सप्लाई की फैक्ट्री डाल रखी थी। ये फैक्ट्री घर के बेसमेंट में चल रही थी और ऊपरी हिस्से पर दानिश और क़ासिम अपने परिवार के साथ रहते थे। कासिम परिवार के साथ बाहर खाना खाने गया था, जबकि दानिश की पत्नी और तीन बच्चे घर पर ही थे। रात करीब आठ बजे फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आग ग्राउंड फ्लोर तक पहुंची तो दानिश अपनी पत्नी और बच्चों को बचाने के लिए घर के अंदर भागा, लेकिन अंदर ही फंस गया और बाहर नहीं निकल सका।

उधर, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड दो दर्जन गाडियां मौके पर पहुंच गईं। आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आसपास के घरों को भी खाली करा लिया और इलाके की बिजली भी काट दी गई। रात भर जूता फैक्ट्री धूं-धूकर जलती रही। फैक्ट्री में कैमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सुबह साढे पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस आग में दानिश उसकी पत्नी और तीनों बच्चों की झुलकर मौत हो गई है। NDRF की टीम ने जली लाशों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक पांच लोगों का शव निकाला गया है, जिन्हें बर्निंग यूनिट में भेजा गया है। 

यह भी पढ़े 27 व 28 नवम्बर को बलिया में लगेगा रोजगार मेला, देखें योग्यता और उम्र

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Police की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार लीटर लहन और अवैध शराब की 20 भट्टियां ध्वस्त Ballia Police की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार लीटर लहन और अवैध शराब की 20 भट्टियां ध्वस्त
बलिया : रेवती थाना पुलिस ने सोमवार को घाघरा नदी के उस पार बिहार सीमा पर बड़ी कार्रवाई की। चौकी...
गिरफ्तारी वारंट लेकर मऊ पहुंची बलिया पुलिस पर हमला, दो दरोगा और कई पुलिसकर्मी घायल
List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन
2 New Train : नए साल में बलिया और गाजीपुर को मिला रेलवे का नया गिफ्ट
बलिया में फर्जी चैरिटेबल ट्रस्ट का खुलासा, चार गिरफ्तार
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 22 दिसम्बर का राशिफल
TTE की पत्नी ने दी जान, 10 महीने पहले हुई थी शादी; सामने आ रही ये वजह