JNCU : जेएनसीयू बलिया में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ, इन विषयों में दाखिला के लिए जल्द करें आवेदन



                                                 Ballia News : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में 2025-2026 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। विवि परिसर के एमए के 11, एमए संगीत-गायन और तबला के 2, एम एससी के 2, एम एससी कृषि के 3, एमएसडब्लू, एमकाम, पीजी डिप्लोमा के 5, बीबीए, बीए -एलएलबी (5 वर्षीय), बीएससी कृषि, बीसीए (एआई), बीएफए, बीलिब एंड आईएससी आदि पाठ्यक्रमों के साथ संबद्ध महाविद्यालयों के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों बीपीएड, एलएलबी, एमएड, बीसीए, बीए-बीएड, बीएससी - बीएड आदि में प्रवेश के लिए आवेदन आरंभ हो चुका है।
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन विवि की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। विलंब शुल्क के साथ 8 जून तक आवेदन किया जा सकता है। डाॅ. प्रियंका सिंह, समन्वयक, प्रवेश प्रकोष्ठ ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रवेश की पूरी प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से संपन्न की जानी है। विद्यार्थियों की सुविधा हेतु विस्तृत दिशा- निर्देश भी वेबसाइट पर दिये गये हैं। कुलसचिव एसएल पाल ने बताया कि संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु भी विद्यार्थियों को विवि के समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। किसी भी असुविधा की स्थिति में विद्यार्थी कार्यालय सहायक रविप्रकाश मिश्र मो. 7980636764 से संपर्क कर सकते हैं।



            
         
         
         
         
                
                
                
                
                
                
               
Comments