बलिया में हादसा : पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, 17 मई को था तिलक
On




बलिया : बिसौली-सुवरहा मार्ग पर स्थित सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक के पास शुक्रवार की देर शाम पिकअप की टक्कर से बाइक युवक की मौत हो गयी। वहीं, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हसनपुर निवासी राम गोविंद यादव व नीतीश यादव शुक्रवार की देर शाम घर लौट रहे थे। दोनों अभी पॉलिटेक्निक के पास पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राम गोविंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि नीतीश का इलाज चल रहा है। बता दे कि राम गोविंद का 17 मई को ही तिलकोत्सव था। घर में शादी की तैयारियां चल थीं।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
10 May 2025 06:21:31
Indian Railway : जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने के चलते जो पैसेंजर फंसे थे, उनके लिए भारतीय रेल द्वारा...
Comments