Unified Pension Scheme : रेलवे कर्मचारियों के बीच 08 मई को होगा UPS जागरुकता सेमीनार




वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में 08मई, 2025 को 15:30 बजे से UPS (Unified Pension Scheme) के विषय में जागरूकता एवं UPS के सम्बन्ध में कर्मचारियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही तत्संबंधित शंकाओं व भ्रम को दूर करने तथा NPS एवं UPS के तुलनात्मक लाभ एवं हानि पर प्रकाश डालने के लिए सेमीनार आयोजित किया जा रहा है। इस सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में नेशनल सिक्युरिटी डिपॉजिट लिमिटेड (NSDL/UTI) के अधिकारी UPS विषय पर विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों में इस सम्बन्ध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करेंगे।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक ने रेलवे कर्मचारियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वयं भी सम्मिलित हों और साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इस सेमिनार में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें। NPS शासित कर्मचारियों के लिए आयोजित इस सेमीनार को सार्थक बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर लेखा एवं वित्त विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।


Comments