मनःस्थली एजुकेशन सेन्टर का समर कैम्प : नई जोश-नई उमंग, फ़न के साथ क्रिएटिव हुए बच्चे




Ballia News : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में आयोजित 6 दिवसीय समर कैंप का रंगारंग समापन हुआ। यह समर कैम्प बच्चों के लिए कई मायनों में खास रहा। कैंप में बच्चों को न सिर्फ रचनात्मकता, आत्मविश्वास, सामाजिक सहभागिता और मानसिक क्षमताओं को बढ़ावा मिला, बल्कि विविध गतिविधियों के जरिये खेल-खेल में शिक्षा का टिप्स भी मिला।
समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए स्कूल के निदेशक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने कहा कि समर कैंप बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कैम्प में उन्हें नए अनुभवों का आनंद लेने, अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने और सामाजिक कौशल विकसित करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि समर कैंप एक स्वतंत्र अनुभव है, जो बच्चों के चरित्र और जीवन को आकर देता है। समर कैंप में बच्चे बोझिल विषयों से दूर होकर स्वतंत्र रूप से खेल- खेल की पद्धति में पढ़ाई कर मनोरंजन भी करते हैं।
प्रिंसिपल चंद्र मोहन पांडेय ने कहा कि समर कैम्प शैक्षणिक जीवन का अहम हिस्सा है, क्योंकि यह बच्चों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अभ्यास करने का मौका देता हैं। इससे शारीरिक फिटनेस के साथ सोशल स्किल भी अच्छी हो जाती है। समर कैंप के दौरान भिन्न भिन्न प्रकार की एक्टिविटी के जरिये बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। बच्चों को टीम आधारित कार्यों और सहयोगी परियोजनाओं में भागीदारी से दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता को विकसित करने में मदद मिलती है।
कैम्प में कला और शिल्प से सम्बंधित नवाचारों से रीना गोस्वामी, संतोष गुप्ता और चंचल सिंह ने बच्चों को निपुण किया, जबकि कमलेश चौबे व रीना गोस्वामी ने मॉडल से बच्चों में नवीन जानकारियां दी। मिट्टी कला में काजल सिंह और शालू गुप्ता तथा संरक्षक और गैर परिरक्षक से सम्बंधित जानकारी के साथ ही प्रेरणादायक कहानियों से काजल सिंह और शालू गुप्ता बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इनडोर गेम्स से जुड़ी तमाम जानकारियों के साथ ही खेल विधा में राजीव पाल और अविनाश पांडे ने बच्चों को नई-नई सीख दी। सिलाई की बारीकियों को वंदना वर्मा और सुधा सिंह ने सिखाया, जबकि योग में आशा मिश्रा और अविनाश पांडे ने बच्चों को ट्रेंड किया। दीक्षा सिंह और पूजा दुबे ने डांस,, संतोष गुप्ता और कालीचरण गुप्ता ने पेंटिंग की बारीकियां सिखाई। सीखने की आदतें और स्क्रैपबुक पर कमलेश चौबे, संतोष गुप्ता और रीना गोस्वामी ने बच्चों को तमाम हुनर दिये। शिवानंद सिंह ने ताइक्वांडो से तमाम कलाबाजियों से बच्चों को पारंगत किया।


Comments