बेलहरी ब्लाक में समर कैम्प की रंगारंग शुरुआत : मस्ती की पाठशाला में उत्साहित दिखे बच्चे

बेलहरी ब्लाक में समर कैम्प की रंगारंग शुरुआत : मस्ती की पाठशाला में उत्साहित दिखे बच्चे

बलिया : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के जूनियर हाई स्कूल सुजानीपुर में बुधवार को समर कैम्प की शुरुआत हर्षोल्लास के साथ हुई। कैम्प का उद्घाटन खंड शिक्षधिकारी राजीव गंगवार और प्रधान वीरेन्द्र मिश्र ने शिक्षकों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के पहले दिन विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने चित्रकला, शारीरिक व्यायाम, योग, हस्तकला व कहानी लेखन जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। शिक्षकों ने बताया कि समर कैम्प का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है।

बलिया

यह भी पढ़े Ballia News : योगेन्द्र का शव देख बिलख पड़ा हर दिल

बीईओ राजीव गंगवार और प्रधान वीरेंद्र मिश्र के हाथों कॉपी-पेन पाकर बच्चे चहक उठे। बीईओ राजीव गंगवार ने बताया कि समर कैम्प के दौरान बच्चों को पाठ्यक्रम से इतर ज्ञानवर्धक एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े और सीखने की रुचि विकसित हो। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि समर कैम्प में बच्चों को योग, कहानी लेखन, चित्रकला, नृत्य और विज्ञान प्रयोगों की दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस पहल को अभिभावकों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़े तैयारी पूरी, Ballia के 626 UPS व कम्पोजिट विद्यालयों में चलेगी मस्ती की पाठशाला

बलिया

विद्यालय परिवार ने बच्चों की भागीदारी और उत्साह को देखते हुए समर कैम्प को और रोचक एवं उपयोगी बनाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर सुनील पाण्डेय, अनुराग रंजन तिवारी, मनीष कुमार, विद्याशंकर तिवारी, टुन्नू तिवारी, बालकृष्ण यादव, यादवेदु यादव, प्रभाकर राय व प्रकाश पाण्डेय आदि थे। इसी क्रम में बीईओ राजीव गंगवार उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दी में आयोजित समर कैम्प में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के समर कैम्प में दिखा उमंग और उत्साह Ballia News : चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के समर कैम्प में दिखा उमंग और उत्साह
Ballia News : .चिलकहर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर स्थित कंपोजिट विद्यालयों पर समर कैंप का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु...
Ballia News : रामविलास सिंह हत्याकांड में नया मोड़, बड़े पुत्र और बहू समेत पांच पर मुकदमा
समर कैंप : बलिया में भाजपा जिलाध्यक्ष और बीईओ ने कुछ यूं बढ़ाया बच्चों का उत्साह
Ballia Basic Education : 626 स्कूलों में समर कैम्प शुरू, बच्चों संग गतिविधि में शामिल हुए बीएसए
बेलहरी ब्लाक में समर कैम्प की रंगारंग शुरुआत : मस्ती की पाठशाला में उत्साहित दिखे बच्चे
69000 शिक्षक भर्ती : बलिया बीएसए की बड़ी कार्रवाई, चार सहायक अध्यापक बर्खास्त, एक पर लटकी तलवार
मनःस्थली एजुकेशन सेन्टर का समर कैम्प : नई जोश-नई उमंग, फ़न के साथ क्रिएटिव हुए बच्चे