Ballia Basic Education : 626 स्कूलों में समर कैम्प शुरू, बच्चों संग गतिविधि में शामिल हुए बीएसए




बलिया : जनपद के 626 परिषदीय उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में बुधवार को समर कैम्प की शुरुआत हुई। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल रसड़ा में समर कैंप का उद्घाटन किया। कैम्प में बच्चों ने योगाभ्यास सत्र में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने समूहवार कला और क्राफ्ट गतिविधियां, खेलकूद, शतरंज और कैरम का आनंद लिया। बीएसए ने कैम्प में शामिल बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। साथ ही बच्चों को कैम्प में सीखी गई गतिविधियों को दैनिक जीवन में उपयोग करने की सलाह दी।
गौरतलब हो कि परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 20 मई को हो गई है। छुट्टी का समय बच्चों के लिए सदुपयोगी हो, इसे ध्यान में रखकर बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया है, जिसकी शुरूआत जिले के 626 उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में हुई। सभी खंड शिक्षा अधिकारी समर कैम्प को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे। वहीं, चहुंओर नजर रखते हुए बीएसए मनीष कुमार सिंह स्वयं भी समर कैम्प में पहुंच गये। बीएसए ने न सिर्फ बच्चों से बात की, बल्कि उनके साथ खेल की विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर उनका हौंसला बढ़ाया। बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश जारी कर दिए गए थे। समर कैम्प का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में आत्म विश्वास व जीवन कौशल का विकास करना तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।


Comments