पुनर्विकसित बलिया के सुरेमनपुर समेत 103 रेलवे स्टेशनों का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पुनर्विकसित बलिया के सुरेमनपुर समेत 103 रेलवे स्टेशनों का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Varanasi News : भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य कार्य तेजी से किया गया है। इसी क्रम में, 22 मई, 2025 को राजस्थान के बीकानेर के पालना से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम के बलिया जिला में स्थित सुरेमनपुर पूर्वोत्तर रेलवे के सुरेमनपुर स्टेशन का भी उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद लोकसभा (बलिया) सनातन पाण्डेय, सांसद राज्यसभा नीरज शेखर, विधायक (बैरिया) जयप्रकाश अंचल, सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह (पप्पू) सहित तमाम नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

IMG-20250521-WA0253


बलिया जनपद में स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन अपने आस-पास के क्षेत्रों के लिए रेल यातायात की सुविधा प्रदान करता है। औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर स्थित सुरेमनपुर स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का एन.एस.जी-4 श्रेणी का एक प्रमुख स्टेशन है जो सीधी ट्रेन सेवा से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कोलकाता, दरभंगा, अहमदाबाद, दिल्ली, अमृतसर, मुम्बई, सूरत, अम्बाला, रायपुर आदि नगरों से जुड़ा है। विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर भारतीय रेल ने आगामी पांच दशक की आवश्यकताओं को देखते हुये ‘अमृत स्टेषन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 12.41 करोड़ की लागत से सुरेमनपुर स्टेशन को पुनर्विकसित कर उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराई गई। 

यह भी पढ़े Ballia News : छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

IMG-20250521-WA0258

यह भी पढ़े 20 May Ka Rashifal : अपने लिए कैसा रहेगा मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल

स्टेशन भवन का नवीनीकरण कर फसाड में सुधार कर इसे आकर्षक स्वरूप दिया गया है। यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाने के लिये स्टेशन के सभी 03 प्लेटफार्मों पर 34 बे के यात्री छाजन का कार्य पूर्ण किया गया है। स्टेशन परिसर में 2824 वर्गमीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार एवं विकास किया गया। एप्रोच रोड में सुधार के साथ ही नया प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में काफी सुविधा हुई है। प्लेटफार्म संख्या 01 एवं 02 का उच्चीकरण एवं विस्तार, फुल लेंथ प्लेटफार्म बनाने के साथ ही इसके सतह में सुधार कर ग्रेनाइट लगाया गया है। यहाँ पर 658 वर्गमीटर में प्रतीक्षालय में सुधार एवं वी.आई.पी. लाउन्ज बनाया गया। प्लेटफार्मों पर यात्रियों के बैठने हेतु 39 स्टील तथा 90 कांक्रीट की बेंचें उपलब्ध कराई गई हैं। यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये एक पैदल उपरिगामी पुल तथा 2 लिफ्ट का कार्य पूर्ण किया गया है तथा एक नया प्रसाधन केन्द्र बनाया गया है। स्टेशन पर दिव्यांगजनों के अनुकूल सभी सुविधाएं विकसित की गई है।

IMG-20250521-WA0257

स्थानीय संस्कृति के अनुरूप स्टेशन परिसर में सीमेंट के मुराल बनाये गये हैं तथा आकर्षक वाल पेंटिंग की गई है। यात्रियों की सहायता हेतु सहयोग काउंटर सुविधाजन्य तरीके से टिकट वितरण के 04 टिकट काउण्टर, पीने के पानी हेतु पर्याप्त नल की उपलब्धता के साथ एवं वाटरबूथ बनाया गया है। पूरे स्टेशन परिसर में उन्नत प्रकाश व्यवस्था के साथ ही आधुनिक फसाड़ लाइटिंग लगाई गई है। अन्तर्राष्ट्रीय मानक के साइनेज तथा टेªन डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। स्टेशन आने वाले दो एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग का प्रावधान किया गया है। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पुनर्विकसित बलिया के सुरेमनपुर समेत 103 रेलवे स्टेशनों का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी पुनर्विकसित बलिया के सुरेमनपुर समेत 103 रेलवे स्टेशनों का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Varanasi News : भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें...
इंसानियत शर्मसार : मां की आंखों में आंसू कम और छुपी हुई बेचैनी ने खोली मासूम बच्ची की मर्डर मिस्ट्री, प्रेमी के साथ गिरफ्तार
22 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के समर कैम्प में दिखा उमंग और उत्साह
Ballia News : रामविलास सिंह हत्याकांड में नया मोड़, बड़े पुत्र और बहू समेत पांच पर मुकदमा
समर कैंप : बलिया में भाजपा जिलाध्यक्ष और बीईओ ने कुछ यूं बढ़ाया बच्चों का उत्साह
Ballia Basic Education : 626 स्कूलों में समर कैम्प शुरू, बच्चों संग गतिविधि में शामिल हुए बीएसए