Ballia News : रास्ते पर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत




बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के लगन टोला गांव के पास बीएसटी बंधा पर गुरुवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेमनपुर पुरवा निवासी राजन गुप्ता के रूप में हुई है, जो अपनी किराना दुकान खोलने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात को ट्रांसफार्मर और ग्यारह हजार वोल्ट का तार रास्ते पर गिरकर लटक गए थे, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग से की थी, लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। गुरुवार की सुबह राजन गुप्ता की मोटरसाइकिल तार की चपेट में आ गई, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राजन गुप्ता के परिवार में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी रेखा देवी और तीन बेटियों प्रिया, प्रीति और परी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए कहा कि बिजली विभाग के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments