Ballia News : समर कैंप में पहुंचे बीएसए, बच्चों संग योगासन कर लिया संगीत का आनंद




चितबड़ागांव, बलिया : परिषदीय विद्यालयों में आयोजित समर कैम्प के दूसरे दिन भी शिक्षा अधिकारी तत्पर दिखें। कंपोजिट विद्यालय चितबड़ागांव (मिडिल स्कूल) का समर कैम्प देखने के लिए गुरुवार की सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह स्वयं पहुंच गए। बीएसए ने बच्चों संग योग कर उनकी संगत का आनंद लिया। बीएसए ने अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।
कंपोजिट विद्यालय चितबड़ागांव के समर कैंप का शुभारंभ 21 मई को नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने किया था। समर कैंप के दूसरे दिन ही विभागीय मुखिया पहुंच गये, पर आल इज वेल था। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने समर कैंप में शामिल बच्चों के साथ योग में सहभाग किया। बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी संगीत का भी मजा लिया। इस दौरान बीएसए मनीष सिंह के साथ खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव लालजी, कमलेश सिंह, अरविंद सिंह, अम्बरीश तिवारी, विवेक तिवारी, संजय सिंह चौहान, सनी कुमार, तौकीर आलम, सत्यजीत राय, पिंकी वर्मा, नीरज कुमार गुप्ता, फरहत जहां, सुमन प्रसाद गुप्ता प्रवीण वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Comments