बलिया में मस्ती की पाठशाला : उमंग और उत्साह के बीच संकल्प का समर कैंप शुरू




बलिया : गर्मी की छुट्टी में संकल्प संस्था बलिया द्वारा हर साल लगने वाला समर कैम्प 'मस्ती की पाठशाला' का शुभारंभ श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज सभागार में रविवार को बतौर मुख्य अतिथि टाउन इण्टर कालेज के प्रबंधक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य ईश्वर दयाल मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश सिन्हा, पर्यावरणविद् डॉ गणेश पाठक व सनबीम स्कूल अगरसण्डा के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण कुमार सिंह गामा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कैम्प बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में बहुत सहायक होता है। अध्यक्षता कर रहे डॉ गणेश पाठक ने कहा कि बच्चों की आंतरिक प्रतिभाग निखारने और उन्हें विभिन्न कलाओं में पारंगत करने का बेहतरीन माध्यम है समर कैम्प। प्रधानाचार्य ईश्वर दयाल मिश्र ने कहा कि समर कैम्प बच्चों के अंदर के झिझक को तोड़कर उन्हें बहुमुखी बनाता है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश सिन्हा ने कहा कि समर कैम्प बच्चों की बचपना बचाएं रखने के लिए एक जरूरी पहल है।
कैम्प संयोजक आशीष त्रिवेदी ने बताया कि पूरे साल बच्चे पढ़ाई होमवर्क और ट्यूशन में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में उन्हें एकरासता आ जाती है। उनकी एकरासता को तोड़कर बहुमुखी बनाने का प्रयास समर कैंप में किया जाता है। कैम्प में बच्चे खेल खेल में म्यूजिक, डांस, एक्टिंग, क्राफ्ट, इंडोर गेम्स, स्टोर टेलिंग, पोएट्री टेलिंग इत्यादि एक्टिविटी सीखेंगे। यह कैंप श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में 18 जून तक चलेगा।
प्रशिक्षण का समय सुबह 7 से 10 बजे तक है। उन्होंने उद्घाटन के अवसर पर आए सभी अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया। कैंप के पहले दिन 40 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर डॉ निलाम्बुज सिंह, डॉ कादम्बिनी सिंह, डॉ इफ्तिखार खान, अवनीश शुक्ला, ट्विंकल गुप्ता, दीपक कुमार राय, राहुल चौरसिया, शिवम कृष्ण, तुषार पाण्डेय, रितिक, रिया, भाग्यलक्ष्मी, खुशी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Comments