बलिया में बनेगा एयरपोर्ट, कवायद शुरू



बलिया : नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से बलिया जनपद में एयरपोर्ट निर्माण किए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराकर आख्या राज्य सरकार को शीघ्र उपलब्ध कराए जाने को कहा है। जनपद के रसड़ा के बसपा विधायकउमाशंकर सिंह ने प्रदेश सरकार से बलिया में हवाई अड्डा स्थापित करने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पत्रक देकर बताया था कि बलिया में एयरपोर्ट की स्थापना से केवल बलिया ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल के मऊ और गाजीपुर के अलावा बिहार प्रांत के सीमावर्ती जिले के लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निदेशक उड्डयन के अनुसचिव नागरिक विभाग उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर बलिया जनपद में प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराकर हवाई अड्डा स्थापित करने के निर्णय लेने की बात कही थी। इसी क्रम में 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को इस संबंध में शीघ्र आख्या देने को कहा है।

Comments